कांकेर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताज़ा सबूत दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत से सामने आए एक वायरल वीडियो ने पेश कर दिया है! इस वीडियो में सब इंजीनियर बुद्ध पाल वासनिक और एक ठेकेदार के बीच खुलेआम पैसों को लेकर तकरार हो रही है — और वो भी जनपद कार्यालय के भीतर!
क्या है वायरल वीडियो की कहानी?
जानकारी के अनुसार, 9.50 लाख रुपये के ठेके में सब इंजीनियर वासनिक ने ठेकेदार से ₹50,000 की कमीशन की मांग की थी। ठेकेदार पहले ही ₹10,000 दे चुका था। लेकिन जब बाकी रकम को लेकर बात बिगड़ी, तो नाराज इंजीनियर ने उसी वक्त ₹10,000 वापस करते हुए कहा –
“अब तेरा पीछा छोड़ दिया!” दफ्तर बना ‘कमीशन चौपाल’!
सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इस वाकये के दौरान दफ्तर में कई कर्मचारी और यहां तक कि जनपद की पूर्व अध्यक्ष संतो गावड़े भी मौजूद थीं, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। इंजीनियर-ठेकेदार के बीच खुलेआम अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ और पूरा भ्रष्टाचार कैमरे में कैद हो गया।
पहले भी हो चुकी हैं शिकायतें!
सूत्रों के मुताबिक, सब इंजीनियर वासनिक पर पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायतें हो चुकी हैं। हाल ही में जिला मुख्यालय से दो अफसर जांच करने आए थे, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के लौट गए। यह दर्शाता है कि सिस्टम में बैठे लोग कैसे आंख मूंदे बैठे हैं।
वीडियो बना प्रदेशभर में चर्चा का विषय
अब यह वीडियो प्रदेशभर में वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक सब सवाल पूछ रहे हैं —
“क्या यही है ट्रांसपेरेंसी?”
देखें वीडियो: