गरियाबंद। CG NEWS: अमलीपदर पुलिस ने गुरुवार 24 जुलाई को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करी कर रहे आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दोपहर 1 बजे से लेकर 3:15 बजे के बीच धुर्वा पथरा क्षेत्र में की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पूर्ण हरपाल, निवासी डुमरपीठा (थाना देवभोग) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 10 गोवंशों को भी बरामद किया, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, गो-रक्षकों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर अमलीपदर पुलिस ने त्वरित दबिश दी और आरोपी को मवेशियों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 73/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई की स्थानीय ग्रामीणों और गो-रक्षकों ने सराहना की है। उन्होंने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता को लेकर प्रशंसा व्यक्त की है।