रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में गुरुवार को हरेली पर्व की धूम रही। मुख्यमंत्री निवास से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने अपने-अपने आवासों पर इस पारंपरिक त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया। लेकिन इस मौके पर राजनीति भी गर्मा गई, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। श्री बघेल निवास में मिट्टी के बैल,गेड़ी और परंपरागत खेलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने त्योहार की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इसी मौके पर भूपेश बघेल का दर्द भी छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके बेटे चैतन्य बघेल को जन्मदिन के दिन बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार किया गया। हमने देखा कि जब बाबू जी को जेल भेजा गया तब जोगी सरकार गई। मुझे रमन सिंह ने जेल भेजा उनकी सरकार भी चली गई। अब मेरे बेटे को मोदी सरकार ने जेल भेजा है। यह सब रणनीतिक तौर पर छत्तीसगढ़ के नेतृत्व को खत्म करने की साजिश है।
गेड़ी चढ़े पूर्व सीएम बघेल
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि चैतन्य ही नहीं, छत्तीसगढ़ की पूरी जनता उनका परिवार है। बलौदाबाजार की घटना का ज़िक्र करते हुए बघेल ने कहा कि एसपी-कलेक्टर दफ्तर में आगजनी के मामले में कांग्रेस के सतनामी नेताओं को जेल में डाला गया, जबकि प्रदर्शन की व्यवस्था खुद बीजेपी ने की थी। विधायक देवेंद्र यादव को भी 6 महीने के लिए जेल भेजा गया। भूपेश बघेल ने इसे समाज विशेष को डराने की साज़िश बताया और कहा कि बस्तर की आवाज़ को दबाने के लिए कवासी लखमा को भी जेल भेजा गया।