सक्ती CG NEWS: चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने एक अच्छी पहल की है जिसमें चंद्रपुर विधानसभा के 10वीं और 12वीं कक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 100 से अधिक बच्चों को दिल्ली सैर कराने के लिए रवाना हुए है. दिल्ली में बच्चों को इंडिया डेट, कुतुबमीनार, लालकिला, संसद भवन,
राष्ट्रपति भवन की सैर कराया जाएगा. वापसी की यात्रा बच्चें दिल्ली से रायपुर तक हवाई जहाज से तय करेंगे, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के इस पहल से बच्चों में काफी खुशी देखी जा रही है कि विधायक के पहल से बच्चों का दिल्ली जाने का सपना साकार होने जा रहा है.