कोरबा । CG News: बच्चों के सामने अपनी पत्नी पर हिंसा करने वाले एक पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के दौरान मासूम बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते रहे – “मम्मी को मत मारो”, लेकिन आरोपी पति की बेरहमी नहीं रुकी। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए पति समेत सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षिका के साथ पति की हैवानियत, बच्चों के सामने मारा
घटना कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के शांतिनगर इलाके की है, जहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका को उसके पति ने बेरहमी से पीटा। दर्दनाक यह रहा कि यह सब कुछ उनके बच्चों के सामने हुआ, जो लगातार रोते और मिन्नतें करते नजर आए – “पापा, मम्मी को मत मारो।”
पीड़िता गायत्री मंदिर रोड के पास अपने बच्चों के साथ अलग रहती थी। उसका विवाह शांति कुमार कश्यप से हुआ था और उसके तीन बच्चे – दो बेटियां और एक बेटा हैं। पिटाई में शिक्षिका और उसकी एक बेटी को गंभीर चोटें आई हैं।
पति, सास और ससुर तीनों गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़िता ने बालको थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शांति कुमार कश्यप, सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी भूषण एक्का का बयान:
“पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।”