5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन,भंडारे के साथ होगा कार्यक्रम का समापन
रायगढ़। CG NEWS: रियासत कालीन सिद्ध पीठ शनिदेव मंदिर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर पांच दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई। आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शनिवार को हवन,पूर्णाहुति उपरांत महाभंडारे का आयोजन सम्पन्न होगा।
श्रावण माह में हरियाली अमावस्या के मौके पर शनि देव की जयंती भी मनाई जा रही है। हरियाली अमावस्या के अवसर पर स्थानीय शनि मंदिर में भी भव्य रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बनारस से आए आचार्य विजय पांडेय ने विधि विधान से मंत्रोच्चार करते हुए रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया।
बताना लाजमी होगा कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा अखंड दीप प्रज्वलन के साथ की गई।आयोजन के दूसरे दिवस हरेली अमावस्या,गुरुचरण पादुका पूजन,रुद्राभिषेक पूजन मंत्रजाप का कार्यक्रम संपन्न होगा।
शनिवार को प्रातः 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक हवन पूर्णाहुति उपरांत महाभंडारे का कार्यक्रम संपन्न होगा।जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।
हरियाली अमावस्या शनिदेव की कृपा प्राप्त करने और शनि दोषों से मुक्ति पाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दिन शनिदेव की पूजा, दान और उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है।