महासमुंद। CG NEWS : जिले के ग्राम कांपा (भांठापारा), तुमगांव थाना क्षेत्र में हरेली पर्व की सुबह उस समय मातम में बदल गई, जब ग्राम कांपा से एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आई। मृत महिला की पहचान कौशल राउतराय पति गणेसू राउतराय के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, महिला को शराब पीने की आदत थी और घटना से एक रात पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही तुमगांव पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हत्या या आत्महत्या?
इस सवाल का जवाब अब फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। हरेली पर्व पर ऐसी दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस और वैज्ञानिक दल जुटे हैं मामले की तह तक पहुंचने में।