रवि विदानी, महासमुंद। CG Video : हरेली तिहार की खुशी पूरे प्रदेश में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाई जा रही है, वहीं महासमुंद जिले से एक खास तस्वीर सामने आई है जिसने सबका ध्यान खींचा है। जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर ने इस बार हरेली पर्व पर गेड़ी (लकड़ी की ऊँची गेड़ी) चढ़कर छत्तीसगढ़ी परंपरा को जीवंत कर दिया।
ये भी पढ़ें : Mahasamund : खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखी जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर, आप भी देखें वीडियो
पीली साड़ी पहने पारंपरिक अंदाज़ में कुमारी भास्कर को गेड़ी पर चलते देखना न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह एक सशक्त संदेश भी देता है कि जनप्रतिनिधि भी ग्रामीण संस्कृति और जड़ों से कितने जुड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कुमारी भास्कर को अपने खेत में खुद ट्रैक्टर चलाते और धान की रोपाई करते हुए देखा गया था। उनका यह सक्रिय और ज़मीनी जुड़ाव ग्रामीण महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनता जा रहा है।
हरेली जैसे त्यौहार पर जब परंपरा और नेतृत्व एक साथ दिखाई दे, तो वह दृश्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा और संस्कृति की मिठास घोलता है।
Mahasamund : खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखी जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर, आप भी देखें वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें