रायपुर – Crime News: राजधानी के कटोरा तालाब इलाके में एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल उड़ाने वाले गैंग को पुलिस ने नागपुर से ट्रेन में दबोच लिया! चौंकाने वाली बात ये कि इस गैंग में दो नाबालिग भी शामिल थे, और मुख्य आरोपी पहले भी लूट और हथियार रखने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।
पूरा मामला कुछ ऐसा है…
कटोरा तालाब स्थित शोभा टेलीकॉम दुकान में 22 जुलाई की रात चोरी हुई थी. दुकान मालिक विशाल विरनानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात 10 बजे दुकान बंद कर गए थे और अगली सुबह जब शटर टूटा मिला तो 87 मोबाइल और कैश गायब था.
पुलिस ने मौके का मुआयना कर CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर लगाए. तभी सामने आया कि आसपास का ही रहने वाला नवीन पिंजानी इस वारदात में शामिल है।
नवीन पिंजानी से खुलासा हुआ…
पुलिस ने जब नवीन को पकड़ा तो पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी शेख इमरोज और दो नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर चोरी की थी.
जैसे ही पुलिस को पता चला कि ये गैंग ट्रेन से महाराष्ट्र की ओर भाग रहा है, तुरंत नागपुर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट किया गया।
नागपुर से ट्रेन में दबोच लिया गया गैंग!
नागपुर पुलिस ने ट्रेन में तीनों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में चोरी के 87 मोबाइल, 20,000 नगद और दो एक्टिवा बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी:
नवीन पिंजानी पिता अशोक पिंजानी, उम्र 27, निवासी कटोरा तालाब
शेख इमरोज पिता शेख अनवर, उम्र 22, निवासी बैजनाथ पारा
दो नाबालिग आरोपी विधि संघर्षरत की श्रेणी में
SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि सिविल लाइन पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की ये बड़ी कामयाबी है।