बिलासपुर। Crime News: हिर्री माइंस के पास मिले अधजले और कुचले शव के केस में पुलिस ने जब परतें खोलीं तो जो सामने आया उसने सबको हिला दिया! हत्या की मास्टरमाइंड खुद मृतक की पत्नी निकली — और उसका साथ दिया सास और साढ़ू ने। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। अब पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है।
कैसे खुली हत्या की परतें…
17 जुलाई 2025 को हिर्री माइंस के पास एक युवक की लाश मिली थी, जिसे बेरहमी से पत्थर से कुचला गया था। पुलिस ने जब पहचान और हत्या के पीछे की वजह तलाशनी शुरू की तो सैकड़ों CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाले। मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले के रूप में हुई।
हत्या का सौदा: एक लाख में तय हुई सुपारी
जांच में पता चला कि साहिल की शराब की लत और घरेलू हिंसा से परेशान होकर उसकी पत्नी वर्षा ने मां सरोजनी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
सरोजनी ने अपने दामाद राजाबाबू और उसके दोस्त विकास को एक लाख रुपए में सुपारी दी। एडवांस में 8,000 रुपए भी दिए गए थे।
पहले पिलाई शराब, फिर रची खौफनाक साजिश
हत्या की रात आरोपियों ने साहिल को शराब पिलाई और जब वो नशे में था, तब पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा भी बिगाड़ दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
वर्षा खुंटे (पत्नी)
सरोजनी खुंटे (सास)
राजाबाबू खुंटे (साढ़ू)
विकास आदिले (साढ़ू का मित्र)
जब्त सामान:
हत्या में प्रयुक्त पल्सर बाइक
पत्थर (हत्या में इस्तेमाल)
चार मोबाइल फोन
पुलिस को मिला सम्मान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस केस के खुलासे के लिए चकरभाठा पुलिस और साइबर सेल की टीम को बधाई देते हुए इनाम की घोषणा की है।