Rishabh Pant injured : टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन दाएं पैर की उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया. उनका स्कैन हुआ था.
BCCI सूत्र के मुताबिक, “स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. वह छह हफ़्तों तक मैदान से दूर रहेंगे. मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह दर्द निवारक दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी की संभावना बहुत कम दिख रही है.”
Fingers crossed for our X-factor 🤞
Speedy recovery, Rishabh!#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/ZHfyMvMfNx
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2025
क्रिस वोक्स की गेंद पर ऋषभ पंत को लगी थी चोट
क्रिस वोक्स द्वारा डाले गए 68वें ओवर में ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद मिस हुई और सीधा पंत के दाएं पैर के जूते पर जाकर लगी. पंत को काफी दर्द हुआ, जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्हें दवाई दी. नजर आया कि उनके पैर से खून निकल रहा है, जहां गेंद लगी वहां सूजन भी आ गई थी.