राजनांदगांव। CG : जिले के सोसाइटी में खाद की कमी बनी हुई है और खुले बाजार में किसानों को लगभग दोगुने दम पर खाद लेने की मजबूरी हो रही है। इस मामले को लेकर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक छन्नी साहू ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय किसानों के साथ सांसद कार्यालय का घेराव किया। हाथों में खाद की खाली बोरियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुए पूर्व विधायक सांसद संतोष पांडे के कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने आक्रोश जताते हुए ज्ञापन के माध्यम से सेवा सहकारी समितियां में किसानों के लिए खाद शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की।
ये भी पढ़ें : CG Politics : छत्तीसगढ़ के रमेश बैस बनेंगे उपराष्ट्रपति? PCC चीफ दीपक बैज ने PM मोदी को लिखा लेटर
बाजार में 2000 में मिल रहा 1300 वाला डीएपी
सांसद कार्यालय का घेराव करने पहुंची पूर्व विधायक छन्नी साहू ने कहा कि खेती – किसानी के समय किसानों को सोसाइटी में खाद नहीं मिल रहा है और खुले मार्केट में खाद मिल भी जाए तो इसके लिए दोगुने दाम किसानों को देने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1300 रुपये में मिलने वाला डीएपी बाजार में 2 हजार और 266 रुपए में मिलने वाला यूरिया खाद 8 सौ रुपये में बेचा जा रहा है। खाद में खुलकर कालाबाजारी हो रही है और सरकार मौन है,सरकार को किसने की चिंता नहीं है। अधिकारी और प्रशासन के मिली भगत से व्यापारियों को खाद उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि छुरिया क्षेत्र के कल्लू बंजारी के एक किसान ने मजबूरी में बाजार से यूरिया खाद 8 सौ रुपये में खरीदा और इसके लिए उसे अपने पत्नी के जेवर गिरवी रखने पड़े। उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिए दुर्भाग्य की बात है।
वृहद आंदोलन की चेतावनी
सांसद कार्यालय का घेराव करने पहुंची पूर्व विधायक छन्नी साहू ने यहां संसद की अनुपस्थिति में उनके पीए को संसद के नाम ज्ञापन देकर खाद की कालाबाजारी रोकने और जल्द ही किसानों के लिए समिति में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। वही 8 दिन के भीतर खाद उपलब्ध नहीं होने पर किसानों के साथ वृहद आंदोलन करने की बात कही है।