कांकेर। CG News : कांकेर में काम देने के बदले पैसों को लेकर ठेकेदार और इंजीनियर के बीच जमकर हुए विवाद का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो के सामने आते ही जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने सब इंजीनियर बुधपाल वासनिक निलंबित कर दिया है।
बताया जाता है कि, शासकीय लाईब्रेरी भवन की मरम्मत में लेन-देन को लेकर इंजीनियर और ठेकेदार के बीच जमकर बहस हुई। इसी बहस का वीडियो अब वायरल हो गया है। वीडियो में इंजीनियर लेन-देन के पैसे ठेकेदार को वापस करते दिख रहा है। मावा मोदोल लायब्रेरी भवन की मरम्मत में अनियमितता का मामला समाने आया था। इस मामले के उजागर होने के बाद ठेकेदार और इंजीनियरिंग में पंचायत प्रतिनिधियों के सामने तू- तू मैं- मै के साथ जमकर गाली- गलौज भीइ हुई।
CG Politics : छत्तीसगढ़ के रमेश बैस बनेंगे उपराष्ट्रपति? PCC चीफ दीपक बैज ने PM मोदी को लिखा लेटर