गरियाबंद CG NEWS: छुरा मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से अचानक सरिया सड़क पर गिर गई।
घटना के समय सड़क पर एक बाइक सवार युवक गुजर रहा था, जो चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में बंधी रस्सी अचानक टूट गई, जिससे सरिया सड़क पर गिर पड़ी। अगर बाइक थोड़ी भी आगे होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला, जबकि ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही छुरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।