अंतागढ़,भानुप्रतापपुर । CG NEWS: एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा 9वीं कक्षा का छात्र साहिल उइके घर लौटकर फांसी के फंदे पर झूल गया। यह दुखद घटना तब हुई जब छात्र की मां त्योहार मनाने गांव गई हुई थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र साहिल उइके (उम्र 13) अंतागढ़ के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसका घर हॉस्टल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। गुरुवार को छात्र की मां हरेली त्योहार मनाने के लिए गांव गई थी। इसी दौरान साहिल हॉस्टल से निकलकर घर आया और वहीं फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
शाम को जब मां वापस लौटी, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देख सब दंग रह गए — साहिल फंदे पर लटका हुआ था।
सूचना मिलने के बाद अंतागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संदिग्ध मानते हुए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया। हैरानी की बात यह रही कि टीम घटना के लगभग 20 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर 12 बजे मौके पर पहुंची। तब तक शव उसी हालत में फांसी पर लटका रहा।
छात्रावास अधीक्षक सागर कोचे ने बताया कि साहिल मंगलवार को स्कूल तो गया, लेकिन उसके बाद हॉस्टल नहीं लौटा। वहीं, अंतागढ़ SDOP ने कहा कि पूरे मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। अभी तक छात्र द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।