जांजगीर-चांपा । CG NEWS: झमाझम मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर,, ग्राम कुथूर के कंजीनाला में आई बाढ़, गांव की गलियों समेत खेतों में जा घुसा नाले का पानी किसानों का फसल हुआ बर्बाद,, मौके पर अब तक नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला, सवालों के घेरे में जिम्मेदार
जांजगीर-चांपा जिले में झमाझम मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर,, नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुथूर के कंजीनाला में आई बाढ़, गांव की गलियों समेत खेतों में जा घुसा नाले का पानी किसानों का फसल हुआ बर्बाद,, मौके पर अब तक नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला, सवालों के घेरे में जिम्मेदार..!
जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को यह तस्वीर एक छोटे से गांव कुथूर की तस्वीर है, जहां पिछले कई दिनों से हो रहे झमाझम मूसलाधार बारिश से गांव के कांजी नाले जल स्तर बढ़ गया, और जल स्तर इतना बढ़ गया कि गांव के गलियों में पानी जग घुसा,, जहां खेत तरफ जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह ब्लॉक हो गया, सैकड़ो एकड़ खेतों का फसल पानी का जलस्तर बढ़ने से डूब कर बर्बाद हो गया,, और लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उसी रास्ते से आवागमन करते दिख रहे हैं।
और इतने में भी अब तक ग्राम पंचायत कुथूर में जायजा लेने प्रशासनिक अधिकारी अब तक नहीं पहुंची है, मानो जिम्मेदार अफसरों की आंखें अभी भी बंद हैं,, और ये बात हम इसलिए कह रहे है क्योंकि तेज बारिश होने के कारण कई घरों मे पानी भर गया कई लोग अपने घर से बाहर निकल कर दूसरे के घर मे रह रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विद्युत सब स्टेशन. आंगनबाडी भी डूबा हुआ है जिसके कारण गांव मे लाइट नहीं है है रोड के ऊपर से लोग अपनी आवागमन कर रहे हैं,, मानो जैसे जान की कीमत,, कोई मायने ही नहीं रख रहा है,,,,, सबसे शर्मनाक बात तो ये है कि इतना कुछ हो गया मगर अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर ग्रामीणों का हाल-चाल पूछने तक नहीं पहुंचे हैं।