रायगढ़। CG NEWS:प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए नए आवासों का आबंटन शुक्रवार को लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। यह लाटरी प्रक्रिया नगर निगम के सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें पारदर्शिता बनाए रखने हेतु पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।
इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी और लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आवास कुल छह स्थानों बड़े अतरमुड़ा, कौहाकुंडा, कृष्ण वाटिका, चंद्र नगर, भगवानपुर और भाटिया वाटिका में निर्मित किए गए हैं। इन स्थानों पर कुल 80 आवासों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, लेकिन केवल 67 पात्र आवेदन ही प्राप्त हुए। लाटरी प्रक्रिया से लाभार्थियों का चयन कर उन्हें उनके नाम आवंटित आवासों की सूची जारी की गई।
बड़े अतरमुड़ा स्थित आवास की कीमत 2 लाख 84 हजार तय की गई है, जबकि अन्य सभी पांच स्थानों पर आवास की कीमत 2 लाख 72 हजार रुपए निर्धारित की गई है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य शहर के जरूरतमंद और निम्न आय वर्ग के परिवारों को सुरक्षित व पक्का आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को चरणबद्ध तरीके से योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के सफल आयोजन से लाभार्थियों में खुशी का माहौल रहा। कई लोगों ने कहा कि उन्हें अब पक्की छत का सपना साकार होता दिख रहा है। इस अवसर पर निगम ने पारदर्शिता और निष्पक्षता की मिसाल पेश की, जिससे आवंटन प्रक्रिया पर किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रहा। नगर निगम ने आगे भी इसी तरह की योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन देते हुए आमजन से अपील की कि वे समय पर आवेदन करें और पात्रता सुनिश्चित करें।