रायपुर। CG Politics : छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Laxmi Rajwade) ग्रामीण वेशभूषा में अपने खेत में धान रोपाई करते नजर आई. इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेता आड़े हाथ ले रहे हैं. वही इस पर मंत्री ने पलटवार किया है, राजवाड़े ने कहा है कि कांग्रेसी हमें ना सिखाए खेती कैसे करनी है. मुझे पता हैं कैसे खेती किसानी की जाती है. विपक्ष का काम बेवजह मुद्दा बनाना है.
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मैं शादी के बाद करीब 13 साल खेती की हूं, मुझे पता हैं कि खेती-किसानी कैसे की जाती है. शायद कांग्रेसी उस फोटो में देख नहीं पा रहे हैं कि मैं कर क्या रही हूं. कांग्रेसियों को नहीं पता खेती-किसानी कैसे करना है. Laxmi Rajwade viral photos
मैं एक किसान की बेटी और किसान के घर से आती हूं
Laxmi Rajwade viral photos – मैं एक किसान की बेटी और किसान के घर से आती हूं. महिलाओं का अपने सहूलियत के लिए कुर्सी और अन्य चीजों का उपयोग करना सामान्य बात है. इसमें नए संस्कृति के आविष्कार की बात नहीं है.