सक्ती। CG NEWS: डभरा जनपद पंचायत क्षेत्र में आने वाला डभरा-घोघरी मार्ग जर्जर हालत में पहुंच चुका है। पिछले एक महीने से ग्रामीण सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नतीजा यह है कि 28 जुलाई को ग्रामीणों ने चक्का जाम करने का एलान कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चे, दवा लाने वाले मरीज, और आम राहगीर सभी बुरी तरह परेशान हैं। सड़क में गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस मार्ग पर ही डभरा एसडीएम कार्यालय भी स्थित है, और अफसर खुद भी रोज इसी जर्जर रास्ते से दफ्तर आते हैं, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों ने पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और मरम्मत की मांग की थी। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि यदि समय पर सड़क नहीं बनी, तो उग्र आंदोलन और चक्का जाम होगा। लेकिन एक महीने बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी।
अब दोबारा ग्रामीणों ने SDM डभरा को ज्ञापन देकर चेताया है कि अगर 28 जुलाई तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो डभरा-घोघरी मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी और जोरदार चक्का जाम किया जाएगा।
ग्रामीणों का बयान:
“हमने अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। 28 जुलाई को कोई भारी वाहन इस सड़क पर नहीं चलेगा।”
स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी
बाइक व छोटे वाहन चालकों के लिए खतरनाक रास्ता
प्रशासनिक कार्यालय भी इसी मार्ग पर