पटना। देश में अब तक सिर्फ 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब बच्चों पर भी कोवैक्सीन ट्रायल होगा। दरअसल, बिहार के पटना एम्स में आज यानी शुक्रवार से बच्चों पर कोरोना के टीके का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। यह ट्रायल 2 से 18 साल तक के बच्चाें पर किया जाएगा।
पटना एम्स के प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर वैक्सीन और कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन के एचओडी डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि बड़ों को लगने वाली वैक्सीन से ही बच्चों पर भी ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल की प्रक्रिया के लिए आज से रजिस्ट्रेशन होगा।साथ ही एम्स प्रशासन ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वह बच्चों को इस महाअभियान के ट्रायल में शामिल कराएं, ताकि बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार की दा सके।
ट्रायल की प्रक्रिया में शामिल होंगे ये 3 स्टेप-
–पहले स्टेप में ट्रायल के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए +919471408832 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
–दूसरे स्टेप में बच्चे की पूरी जांच होगी। फिजिकल जांच के बाद बच्चे की कोरोना जांच होगी और फिर एंटीबॉडी की जांच कराई जाएगी। अगर बच्चा कोरोना निगेटिव पाया गया और उसके अंदर एंटीबॉडी नहीं बनी तो उसे ट्रायल के लिए अगली डेट पर बुलाया जाएगा।
–तीसरे स्टेप मेें बच्चे को पटना AIIMS बुलाने के बाद फिर फिजिकल जांच होगी और इसके बाद बच्चे को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन देने के बाद संबंधित बच्चे की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
बता दें कि पटना एम्स ने दाेनाें चरणाें के ट्रायल के लिए करीब 80 बच्चाें का लक्ष्य रखा है। पहली डाेज के चार सप्ताह यानी 28 दिन के बाद दूसरी डाेज दी जाएगी। साथ ही ट्रायल में शामिल बच्चों को 700 रुपए प्रोत्साहन राशि व प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।