भिलाई टाउनशिप अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों और श्री राम जन्म उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीएसपी प्रबंध के टीए बिल्डिंग के बाहर साफ पानी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया। इस दौरान साफ पानी की मांग करते हुए दर्जनों मटके फोड़े गए । वही जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। शनिवार को एक बार फिर प्रबंधन से साफ पानी की मांग को लेकर भाजपाई पार्षदों ने टी ए बिल्डिंग के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारे बाजी की और दर्जनों मटके भी फोड़े ।
BHILAI NEWS- साफ पानी की मांग को लेकर भिलाई में पार्षदों का हंगामा
भिलाई टाउनशिप अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों और श्री राम जन्म उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीएसपी प्रबंध के टी.ए बिल्डिंग के बाहर साफ पानी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया। pic.twitter.com/uo4Cp3ZqHd
— grandnews.in (@grandnewsindia) May 29, 2021
Contents
भिलाई टाउनशिप अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों और श्री राम जन्म उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीएसपी प्रबंध के टीए बिल्डिंग के बाहर साफ पानी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया। इस दौरान साफ पानी की मांग करते हुए दर्जनों मटके फोड़े गए । वही जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। शनिवार को एक बार फिर प्रबंधन से साफ पानी की मांग को लेकर भाजपाई पार्षदों ने टी ए बिल्डिंग के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारे बाजी की और दर्जनों मटके भी फोड़े ।इस दौरान नारे बाजी करते हुए भाजपाई पार्षद जीएम के चैंबर तक पहुंच गए और उन्हें टीए बिल्डिंग के नीचे आकर सवालों के जवाब देने विवश किया गया। हालाकि इस दौरान सीजीएम यूके झा ने भाजपाई पार्षदों को एक बार और आश्वाशन दिया कि हफ्ते भर में साफ पानी मिलने लगेगा क्योंकि उन्हें तंदुला के साफ जलाशय से अब पानी मिलने लगा है ।BHILAI NEWS- गंदे पानी को लेकर बीएसपी प्रबंधन पर प्रशासन सख्त, पानी साफ नहीं देने पर लग सकता है महामारी एक्ट
इस दौरान नारे बाजी करते हुए भाजपाई पार्षद जीएम के चैंबर तक पहुंच गए और उन्हें टीए बिल्डिंग के नीचे आकर सवालों के जवाब देने विवश किया गया। हालाकि इस दौरान सीजीएम यूके झा ने भाजपाई पार्षदों को एक बार और आश्वाशन दिया कि हफ्ते भर में साफ पानी मिलने लगेगा क्योंकि उन्हें तंदुला के साफ जलाशय से अब पानी मिलने लगा है ।