रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जी के कैंप कार्यालय में आज श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। इस कार्यक्रम में कोविड से जिन जनप्रतिनिधियों व आदिवासी नेताओं का निधन हुआ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कोविड की दूसरी लहर ने अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लिया। कोरोना संक्रमित होकर प्रदेश के नामी-गिरामी हस्ती ज़िन्दगी की जंग हार गए। इनमें प्रमुख नाम पूर्व सिंचाई मंत्री शक्राजीत नायक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की भतीजी कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला, पूर्व सांसद महासमुंद राजा महेंद्र बहादुर सिंह, आदिवासी नेता पूर्व विधायक माधव सिंह ध्रुव, आदिवासी नेता समाज सुधारक पूर्व विधायक गुलाब सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रविंद्र भेड़िया जी का है।
इस कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत सहित, आबकारी व वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब सिंह कमरो एवं अन्य जनप्रतिनिधि अम्बिका मरकाम,अकदा ठाकुर ,जनक ध्रुव, गणेश ध्रुव ,कुलदीप ध्रुव, प्रताप ठाकुर ,बीरेंद्र इक्का, हीरूराम निकुंज नरोत्तम पदोती, रत्ती राम कोसमा, शशि भगत, पौलूस कुजूर, शशि सिंह, सुरित ध्रुव, ओम प्रकाश सिंह अनिल, जशपुर से राजेश साहू, नीरज टोप्पो युधिष्ठिर सिंह कमरों, अजय कुजूर मौजूद थे।
कोविडकाल में दिवंगत हुए जनप्रतिनिधियों को दी गई श्रद्धांजलि, मंत्री अमरजीत भगत के आवास पर हुआ कार्यक्रम
Leave a comment