रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. लेकिन रायगढ़ जिले के बाद कांकेर, सूरजपुर और बलौदाबाजार जिले में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कांकेर जिले में 15 जून, बलौदाबाजार जिले में 13 जून, सूरजपुर में 10 जून और रायगढ़ जिले में 5 जून तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इस अवधि में व्यापारियों और अन्य गतिविधियों को छूट दी गई है।
कांकेर जिले में क्या छूट क्या बंद ?
- व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य गतिविधियों में छूट के साथ 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
- 15 जून तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
- प्रत्येक रविवार को (मेडिकल, पैथालॉजी, लैब, पेट्रोल पंप, दुग्ध, पेट शॉप, न्यूज पेपर वितरण एवं पेयजल वितरण को छोड़कर) पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा.
- रियायत दिये गये सभी प्रतिष्ठान संचालकों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा.
- जिला उत्तर बस्तर कांकेर अंतर्गत किसी भी क्षेत्र अंतर्गत माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित होने की स्थिति में दी गई रियायतें लागू नहीं होगी. समस्त गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी.
- इस अवधि में अनावश्यक भ्रमण पूर्णतः प्रतिबंधित होगा. उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.
बलौदाबाजार जिले में क्या छूट क्या बंद ?
- बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 13 जून की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
- जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेंगी.
- स्विमिंग पूल, सिनेमा हाॅल और थियेटर बंद रहेंगे.
- सभी धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल जैसे बारनवापारा इत्यादि आम जनता के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।