रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से छोटे व्यापार से लेकर बड़े उद्योग काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। छग में ऐसे कई लघु उद्योग हैं, जो काम नहीं मिलने की वजह से दम तोड़ने के कगार तक पहुंच चुके हैं। मूलरूप से भिलाई स्टील प्लांट पर निर्भर इन लघु उद्योगों को बीते करीब ढ़ाई माह से काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से इनकी स्थिति खराब हो चुकी है।
इन एंसीलरी उद्योगों के संचालकों ने अपनी व्यथा राज्य सरकार के उद्योग मंत्री कवासी लखमा को सुनाई थी, जिस पर उन्होंने सीईओ भिलाई स्टील प्लांट को पत्र लिखकर सहयोग करने कहा। मंत्री लखमा की बात रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने कोरोना काल में बन्द होने की कगार पर खड़े एंसीलरी उद्योगों को जीवनदान देने का फैसला किया है। बीएसपी प्रबंधन ने स्थानीय लघु एंसीलरी उद्योगों को 150 करोड़ रुपए का काम देने का निर्णय लिया है।
इस मामले में बीएसपी सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता का कहना है कि इन उद्योगों को 150 करोड़ के काम देने की योजना तैयार की गई है, इससे इन छोटे उद्योगों को काफी राहत मिलेगी।