नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज सुबह वैक्सीन नीति पर सरकार के लिए एक संदेश ट्वीट किया। लगभग दो मिनट लंबे वीडियो में उन्होंने कहा, “कोविड से भारत को बचाएं। सभी के लिए टीके मुफ्त उपलब्ध कराएं।
My message from my Covid sickbed: #SpeakUpForFreeUniversalVaccination pic.twitter.com/JjKmV5Rk71
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 2, 2021
थरूर ने इस साल के अंत तक पूरे देश में टीकाकरण की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. “जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं बिस्तर पर हूं, एक लंबे समय से कोविड के ऑफ्टर इफेक्ट्स से उबर नहीं पाया हूं। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि मुझे आश्चर्य है कि सरकार टीकों की उपलब्धता और टीकों की कमी को कैसे पूरा करेगी। शशि थरूर के मुताबिक, “मैं दिसंबर में वादा की गई समय सीमा के भीतर सभी भारतीयों के सार्वभौमिक टीकाकरण की अनुमति देने के लिए सरकार की नीति में बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभियान का समर्थन करता हूं। वैक्सीन मूल्य निर्धारण के लिए सरकार की आलोचना करते हुए, थरूर ने आगे कहा, ” केंद्र सरकार के पास सस्ती कीमतों पर टीके खरीदने और उन्हें मुफ्त में जनता को देने की व्यवस्था है, ऐसे में सभी के लिए अलग-अलग कीमतों पर टीके खरीदने के लिए स्वतंत्रता, कुछ मामलों में जबरन कीमत वसूल करना स्वीकार्य नहीं है।
बता दें कि टीकाकरण के सवाल पर पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि भारत में टीकाकरण तेजी से हो रहा है उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार ने एक योजना तैयार की है जिसके अनुसार दिसंबर तक सभी लोगों को टीका लगा दिया जायेगा। केंद्र की नई नीति जो 1 मई से लागू हुई ही उसके अनुसार राज्य अपनी वैक्सीन की 50 प्रतिशत तक जरूरत निर्माताओं से खरीद सकते हैं, हालांकि केंद्र के लिए तय की गई कीमत से अधिक कीमत पर उन्हें वैक्सीन उपलब्ध होगी।