रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पदस्थ एडिशनल सेक्रेटरी जीएस मूर्ति का आज सुबह इलाहाबाद में निधन हो गया है। इस दुःखद खबर के मिलते ही प्रदेश के प्रशासनिक जगत में सन्नाटा पसर गया है। बेहद ही सरल और सुलझे व्यक्तित्व के धनी प्रशासनिक अफसर जीएस मूर्ति छत्तीसगढ़ विभाजन के बाद से ही विधानसभा में पदस्थ थे और प्रमोशन पाकर एसीएस स्तर के अधिकारी बन चुके थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। बीते सप्ताह संक्रमित होने के बाद उनका उपचार छत्तीसगढ़ में ही जारी था, लेकिन सुधार नहीं आने की वजह से उन्हें चार दिनों पहले ही उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद रेफर किया गया। उनके करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले तक फोन पर वे अपने लोगों से बकायदा चर्चा करते रहे, लेकिन बीती शाम उनकी तबीयत अचानक बुरी तरह बिगड़ी, जिसे इलाहाबाद के डाॅक्टर नहीं संभाल पाए और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
दिवंगत अफसर जीएस मूर्ति की बिटिया और उनके दामाद इलाहाबाद में ही डाॅक्टर हैं जो उनका उपचार करवा रहे थे। उन्होंने ही आज सुबह उनके निधन की जानकारी छत्तीसगढ़ में दी। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद से उनके पार्थिव देह को लेकर वे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं।