रायपुर। देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कोरोना नियमों के चलते धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित है, वहीं भीड़ एकत्रित किए जाने की मनाही है। लिहाजा कांग्रेस ने टुकड़ों में केवल दो घंटे का प्रदर्शन किया। हालांकि इस प्रदर्शन में भी संख्या 10 से ज्यादा ही रही।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं है, जिसकी वजह से रोजमर्रा की तमाम वस्तुओं की कीमतें भी प्रभावित होने लगी हैं। डीजल की कीमतों में नियंत्रण नहीं होने की वजह से जरुरत के सामानों की डिलीवरी भी नहीं हो रही है, लिहाजा किल्लत और कालाबाजारी का दौर शुरु हो गया है। आज इसी मुद्दे को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कांग्रेसियों ने अपने-अपने घरों के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया।
https://www.youtube.com/watch?v=JnMMDB1g3FU
केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
कांग्रेस का कहना है कि कोरोना काल में मोदी सरकार लोगों की मदद करने के बजाए महंगाई के बोझ डाल रही है। उनका कहना है कि देश की सरकार चाहे तो इस पर नियंत्रण ला सकती है और आम जनता को महंगाई की बोझ से मुक्ति दिला सकती है, लेकिन मोदी सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है। कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी देशवासियों के हित पर कोई फैसला लेना ही नहीं चाहते।