रायपुर। राजधानी रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने एक मासूम की किडनैपिंग (KIDNAPPING) और मर्डर (MURDER) के मामले से तीन आरोपियों को धर दबोचा है। आरोप है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बेंगलुरु में एक 9 साल के मासूम का अपहरण फिरौती के लिए किया था, जिसकी उन्होंने हत्या कर दी है। बेंगलुरु पुलिस को इस बात का पता लगा था कि तीनों आरोपी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छिपे हुए हैं, जिस पर उन्होनंे रायपुर एसएसपी अजय यादव से चर्चा कर मदद मांगी थी। राजधानी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है।
यह है पूरा मामला
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद नौशाद ने बेंगलुरु के हेपागुड़ा से एक 9 साल के मासूम का अपहरण कर लिया। इसके बाद इन आरोपियों ने उस मासूम को मौत की नींद सुला दी और रायपुर भाग आए। यहां पर तीनों टिकरापारा इलाके में फरारी काट रहे थे। उधर उस मासूम के परिजनों का हाल बुरा हो रखा था।
25 लाख की फिरौती
इस मामले में जानकारी यह भी सामने आई है कि तीनों आरोपियों ने अपहरण के बाद उस मासूम की बेंगलुरु में ही हत्या कर दी थी। लेकिन उनकी फिरौती का लालच बना हुआ था। उन्होंने रायपुर से मासूम के परिजनों को गुमराह करते हुए 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जिसके आधार पर बेंगुलुरु पुलिस ने आरोपियों की मौजूदगी को ट्रेस कर लिया।
ट्रांजिट वारंट लेकर रवाना होंगे
रायपुर की टिकरापारा पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया है। उन्हें हिरासत में रखा गया है। वहीं बेंगलुरु पुलिस भी राजधानी पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड लेकर बेंगलुरु ले जाया जाएगा।