रायपुर। एक बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में ऑटो टैक्सी के बाद अब सिटी बस संचालन को भी शुरू करने के आदेश जारी कर दिया है । सोशल डिस्टेंसिंग और सभी नियमों को पालन कराने के निर्देश के साथ सिटी बस संचालन की अनुमति जारी की गई। यह आदेश परिवहन विभाग द्वारा जारी किया है।
छत्तीसगढ़ । विश्वविद्यायों में होने वाले परीक्षाओं को लेकर काफी दोनों से कयास लगाए जा रहे थे .जिसका फैसला आ गया है. सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति की हुई मीटिंग में आज फैसला लिया गया है कि फायनल ईयर के छात्रों एवं सेमेस्टर में फायनल के लिए लॉकडाउन के बाद एग्जाम लिए जाएंगे। बाकी फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर के लिए जितने परीक्षा हो गई है। उसका मूल्यांकन किया जाएगा। और बचे पेपर के लिए तीन केटेगरी बनाए गए हैं। पिछली परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन या असाईनमेंट वर्क। सेमेस्टर फायनल की भी परीक्षा होगी।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी घोषणा के मुताबिक प्रदेश में जहां एक नया जिला दे चुके हैं, वहीं तहसीलों में भी इजाफे के प्रस्ताव को फलीभूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब जांजगीर-चांपा जिले में दो नए तहसील अस्तित्व में लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक जिले में बाराद्वार और बम्हनीडीह को नए तहसील के तौर पर चुना गया है, जिसके लिए 15 जून तक दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं।
रायपुर। मौसम अनुमान के मुताबिक मानसून केरल में टकरा गया है, इसके साथ ही केरल से लेकर कर्नाटक तक झमाझम बरसात शुरू हो गई है। मानसून की पहली बौछार के साथ ही दादर-नागर हवेली में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है।
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाऊन की वजह से लोगो को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते संपत्ति कर एवं विवरणी जमा करने के लिए लोगों को एक बार फिर से विशेष छूट देते हुए जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 7 जून कर दिया है।
रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से छोटे व्यापार से लेकर बड़े उद्योग काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। छग में ऐसे कई लघु उद्योग हैं, जो काम नहीं मिलने की वजह से दम तोड़ने के कगार तक पहुंच चुके हैं। मूलरूप से भिलाई स्टील प्लांट पर निर्भर इन लघु उद्योगों को बीते करीब ढ़ाई माह से काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से इनकी स्थिति खराब हो चुकी है।
नयी दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ANI न्यूज़ चैनल के ट्वीट के मुताबिक नीति आयोग के एक अधिकारी में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। कोविड -19 ने नीति आयोग के एक अधिकारी को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है, जहां एलओएस सक्रिय महिला सदस्य समेत 2 नक्सली को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई जनताना सरकार का अध्यक्ष नक्सली भी गिरफ्तार हुआ है
कोरिया। छग के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। रविवार को टिड्डियों का एक दल, जिसमें हजारों की संख्या में टिड्डी शामिल थे वे भरतपुर से आगे नहीं बढ़ पाए। कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन पर रविवार को टिड्डी दल को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बड़ी तैयारी की गई थी, दवाईयों के छिड़काव के साथ ही पटाखे और अन्य ध्वनि यंत्रों का इस्तेमाल किया गया, नतीजतन टिड्डियों ने फिलहाल छग से रूख्सत ले लिया है।