कोरबा। एक तरफ जहां राज्य में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है, वहीं क्वारंटाइन सेंटरों में भी मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। किन्तु अभी तक एक भी मौत ऐसी नहीं है, इन क्वारंटाइन सेंटरों में, जिसकी वजह कोरोना बनी हों। कोरबा और रायगढ़ के क्वारंटाइन सेंटरों से एक-एक बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आई है, जिसके दोनों पुरानी बीमारियों से ग्रसित थे।
कोरबा के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बुजुर्ग के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बिहार से लौटने पर उन्हें मिनीमाता कन्या काॅलेज क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें अस्पताल दाखिल किया गया, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
वहीं रायगढ़ में भी क्वारंटाइनसेंटर में रह रहे पुजारी की मौत हो गई है। पुजारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक पुजारी कोलाइटिस बीमारी से पीड़ित था।
बहरहाल दोनों ही बुजुर्गों का ऐहतियात के तौर पर सैंपल लिया गया है और जांच कराया जा रहा है, इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।