दुर्ग जिले को सीएम भूपेश ने करोड़ों रुपए की सौगात दी है। जिससे शहर में अधोसंरचना के निर्माण में मदद मिलेगी। वर्चुअल तरीके से सीएम ने विकास कार्यों की सौगात दी।
दुर्ग जिले में सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअल तरीके से 285 करोड़ 87 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन उद्घाटन का कार्य किया। उद्घाटन के मौके पर जिले के विधायक और अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। इनमें से 261 करोड़ 9 लाख रुपए के 30 कार्यों का भूमिपूजन हुआ । साथ ही 24 करोड़ 78 लाख रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण सीएम ने किया है।100 करोड़ रुपए की लागत से अंडा से मिनीमाता चौक तक चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य होगा । वहीं जामुल नंदिनी अहिवारा तक 21 किलोमीटर की सड़क के लिए 78 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
गौरतलब है कि दुर्ग के बीआईटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल और ऑनलाइन के माध्यम से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, कृषि से सबधित किसानों और स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री से चर्चा की। कृषि के बारे जानकारी साझा की और मुख्यमत्री को इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।