रायपुर। राजधानी के चंगोराभाठा बाजार चौक में 40 से ज्यादा बाइकर्स ने जमकर दहशतगर्दी मचाई। बाजार चौक स्थित करीब आधा दर्जन दुकानों में इन दहशतगर्दों ने तोड़फोड़ मचाया, इसके बाद जिस रफ्तार से आए थे, उसी गति से फरार भी हो गए। ये दहशतगर्द लोग कौन थे, लोग इस बात से अनजान हैं, लेकिन पूरे इलाके में इस बात को लेकर चर्चा के साथ खौफ भी देखा जा रहा है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मामले में शामिल करीब आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है, जिनसे पूछताछ शुरू हो चुकी है। उनकी निशानदेही पर फरार अन्य बदमाशों को भी दबोचा जाएगा। अब तक पूरी बात खुलकर सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि इलाके में नशे के सामान की बिक्री और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बदमाशों ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है।
उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन के दौरान राजधानी के चंगोराभाठा इलाके में नशीली सामाग्रियों की बिक्री होती रही है। अवैध शराब के अलावा अन्य प्रकार की नशीली सामाग्रियां बड़ी तादाद में इस इलाके में बेचे जाने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन तब कोई भी हाथ नहीं आया था। अब अनलाॅक के बाद जब अवैध कारोबार जब मंदा पड़ गया, तो वर्चस्व की लड़ाई की वजह से गुनाह फूटकर सामने आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नशे के सामान की बिक्री को लेकर वर्चस्व की रंजिश के चलते बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 4 से 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।