दमोह से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है जो सबको झकझोर देगी. क्योंकि यहां एक महज एक साल साल की मासूम बच्ची की मौत पानी से भरी बाल्टी में डूबने से हो गई. जिसकी बड़ी वजह बना घर में शौचालय का न होना.
घर में अकेली थी बच्ची
दरअसल, पूरा मामला दमोह के सेल समन्ना क्षेत्र में रहने वाले परिवार से जुड़ा हुआ है. मृतक मासूम के घर में शौचालय नहीं बना है. जिसके चलते उसकी मां और दादी बच्ची को अकेला छोड़कर शौचालय के लिए खेत पर गई थी. उनको शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह की घटना भी हो सकती है.
जब दोनों घर से बाहर थी, तभी मासूम बच्ची घर के आंगन में रखी पानी की बाल्टी के पास पहुंच गई और खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में डूब गई. जब उसकी मां औ दादी घर पर लौटी तो उन्होंने बच्ची को बाल्टी में डूबा देखा. जिसके बाद तत्काल आस-पास के लोगों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लेकिन इस पूरे वाकये ने सिस्टम की असलियत सामने ला कर रख दी है, सरकार हर घर में शौचालय बनाये जाने के दावे कर रही है. जबकि जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों में अभी भी शौचालय की सुविधा नहीं है. जिससे इस तरह की घटनाएं भी हो जाती है. अगर घर में शौचालय होता तो शायद इस बच्ची की जान बच सकती थी. फिलहाल मृतक मासूम का पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में जांच की बात कही है।