नई दिल्ली। वायदा कारोबार में सोमवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में भारी टूट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:52 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 443 रुपये यानी 0.91 फीसद लुढ़ककर 48,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले शुक्रवार को अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 48,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 424 रुपये यानी 0.86 फीसद की टूट के साथ 48,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 49,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 505 रुपये यानी 0.70 फीसद की टूट के साथ 72,722 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। शुक्रवार को जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 504 रुपये यानी 0.69 फीसद लुढ़ककर 72,867 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में सितबंर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,371 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का भाव
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का रेट 17.90 डॉलर यानी 0.95 फीसद की टूट के साथ 1,861.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में Gold Price 16.71 डॉलर यानी 0.89 फीसद लुढ़ककर 1,860.82 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.79 फीसद की टूट के साथ 27.93 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.10 डॉलर टूटकर 27.82 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।