रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत प्रदेश के शासकीय स्कूलों के साथ ही अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की भी फीस का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। यह घोषणा सरकार की महतारी दुलार योजना के तहत की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है कि – आप सबके साथ साझा करना चाहता हूँ कि राज्य शासन द्वारा संचालित महतारी दुलार योजना के अंतर्गत अब अशासकीय शालाओं में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल फीस भी राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी। हमारे कई बच्चों ने कोरोना काल में अपनों को खो दिया है। हम अपने बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे।
आप सबके साथ साझा करना चाहता हूँ कि राज्य शासन द्वारा संचालित महतारी दुलार योजना के अंतर्गत अब अशासकीय शालाओं में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल फ़ीस भी राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी।
हमारे कई बच्चों ने कोरोना काल में अपनों को खो दिया है। हम अपने बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2021
मुख्यमंत्री बघेल की इस घोषणा का लाभ प्रदेशभर के उन बच्चों को मिल पाएगा, जो अशासकीय स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सीएम बघेल की इस घोषणा का विस्तृत विवरण स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से बाद में जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इसका लाभ प्रदेश के कितने प्रतिशत बच्चों को मिलेगा।
बहरहाल प्रदेश के में स्कूल शिक्षा के लिहाज से यह पालकों के लिए बड़ी राहत है। कोरोना काल में लगभग लोगों के हाथ तंग हैं, ऐसे में बच्चों के भविष्य को लेकर सभी पालक काफी ज्यादा चिंतित हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह घोषणा पालकों को राहत प्रदान करेगी।