रायपुर। राज्य में 12वीं पास हो चुके विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु कोई दिक्कत नहीं होगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा प्रति वर्ष विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश मार्गदर्शिका जारी की जाती है तथा इस मार्गदर्शिका को जारी करने के पूर्व प्रति वर्ष विभागीय समिति गठित करके मार्गदर्शिका में आवश्यक, अद्यतन संशोधन, विलोपन अथवा नवीन कंडिका जोड़ने हेतु परीक्षण कराया जाता है।
Also Read : प्रदेश के इन दो ज़िलों में अनलॉक का आदेश जारी, अब रात आठ बजे तक दुकान खुलने की अनुमति
इस कार्यवाही हेतु वर्तमान में भी विभाग द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की मार्गदर्शिका के संबंध में विभागीय समिति गठित की गई है तथा समिति को कोई भी ऐसे निर्देश नहीं दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 12वीं पास हो चुके विद्यार्थियों को कालेज में प्रवेश लेने में कठिनाई होगी।