रायपुर। दिवंगत अभिनेता और उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज भी रहस्य है। कथित तौर पर सुशांत ने आत्महत्या की थी, लेकिन मानने और जानने वाले नहीं मानते। सुशांत की मौत को एक साल हो चुका है। अब उनकी जिंदगी और मौत के बीच की दास्तां को लेकर एक वेब सीरीज बनने वाली है। जिसमें मुख्य किरदार यानी सुशांत का रोल राजधानी रायपुर के आर्यपुत्र ने निभाया है। इसका पोस्टर एंड First Look दिल्ली में लांच किया गया है।
इस सीरीज में राजधानी रायपुर के आर्यपुत्र मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, बॉलीवुड के दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की प्रथम पुण्यतिथि पर एक संघर्षरत अभिनेता की कहानी, जिससे उनके बहुत अच्छा काम करने के बावजूद फिल्मी दुनिया के कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव के कारण उसे उसके हिस्से की कामयाबी और शोहरत नही मिलती और उसके जीवन का अंत अचानक रहस्यपूर्ण तरीके से हो जाता है।
https://youtu.be/0MN3xGYsBi0
बता दें कि आर्यपुत्र छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी पर आधारित फिल्म में वीर नारायण सिंह के किरदार से बॉलीवुड में प्रदार्पण कर रहे है । अविनाश बावनकर वेब सीरीज के लेखक एवम निर्देशक है और आदित्य गर्ग एग्जीक्यूटिव निर्माता है। सत्य घटनाओं से प्रेरित वेब सीरीज प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म पर 21 जनवरी को आएगी।