रायपुर। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि फर्स्ट सेंकेंड ईयर के छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं होगा। असेसमेंट के आधार पर परीक्षा में नम्बर मिलेगा। परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा देने की छूट भी होगी। कुलपतियों, प्रोफेसरों से मशवरे के बाद ये निर्णय लिया गया है। कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद फाइनल ईयर की परीक्षा होगी।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत जिन प्रश्न पत्र की परीक्षाएं 14 मार्च तक आयोजित हो चुकी है उनका मूल्यांकन किया जाना है। तथा बचे हुए प्रश्न पत्रों के प्राप्तांक की गणना गत वर्ष के प्राप्तांक अतिरिक्त मूल्यांकन असाइनमेंट कार्य के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालयों को यह रियायत दी गई है कि उपरोक्त तीनों विकल्पों में से किसी एक अथवा एक से अधिक विकल्पों का चयन कर सकते हैं ।
परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी के लिए विकल्प –
उपरोक्त पद्धति के आधार पर जारी अंकसूची के स्थान पर यदि कोई विद्यार्थी श्रेणी सुधार करना चाहे तो आगामी वर्ष सेमेस्टर में विशेष परीक्षा के आयोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा सुनिश्चित की जाएगी यह व्यवस्था केवल शिक्षा सत्र 2019/20 के लिए मान्य है ।