धमतरी। छत्तीसगढ़ में नक्सल आतंक का दायरा लगातार बढ़ रहा है। बस्तर के जिलों में पहले ही लाल आतंक का साया है, अब गरियाबंद के बाद धमतरी में भी नक्सलियों ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। अभी तक बस्तर में ही सक्रिय माओवादी इस साल की शुरुआत से ही राजधानी रायपुर से महज 65 किलोमीटर दूर धमतरी में आतंक फैला रहे हैं। यहां नक्सलियों ने फिर एक युवक की हत्या कर दी। नक्सली युवक को उसके घर से अगवा कर ले गए थे। गुरुवार को उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक पर नक्सलियों ने उसकी हत्या की है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस को मौके पर रवाना किया गया है। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है।
ग्राम आमझर में बुधवार रात करीब 9 बजे 10 से 12 से वर्दीधारी नक्सली पहुंचे थे। वह युवक सीताराम नेताम को उसके घर से अगवा कर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गला रेत कर उसे मारा गया है। हत्या के बाद शव को गांव के बाहर ही फेंक कर नक्सली भाग गए। SP बीपी राजभानू ने बताया कि फोर्स भेजी गई है।
5 माह के भीतर 4 हत्या
धमतरी जिले में 5 माह के दौरान नक्सली पुलिस मुखबिरी के शक में 4 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। हर बार की तरह नक्सलियों का हत्या करने का तरीका एक ही है। घर से देर रात अगवा कर ले जाते हैं और फिर मारने के बाद गांव में शव फेंक देते हैं।