भिलाई। रायपुर के महादेव घाट से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहाँ एक चरोदा में रहने वाला छात्र ई देव्यांश राव के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। युवक दोस्तों के साथ साइकिलिंग करते हुए महादेव घाट खारुन नदी पहुंचा, जहां नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई। शव को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद लेनी पड़ी।
चरोदा रेलवे कालोनी से लगे इंदिरा नगर में रहने वाला ई. देव्यांश पिता ई. श्रीनिवास राव (17 वर्ष) सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ साइकिलिंग करने निकला था। कुछ घंटों के बाद घर वालों को दोस्तों ने उसी के मोबाइल फोन से सूचना दी कि देव्यांश महादेव घाट पर खारून नदी में डूब गया है। परिवार वाले तत्काल महादेव घाट पहुंचे। गोताखोरों की मदद से देव्यांश की तलाश शुरू की गई, थोड़ी देर में उसकी लाश बरामद कर ली गई। मामले में रायपुर जिले की डीडी नगर थाना में मर्ग कायम किया गया है।
इस साल कॉलेज जाता देव्यांश
मृतक के मामा भिलाई चरोदा निगम के एल्डरमैन जी. जगदीश्वर राव ने बताया कि देव्यांश सेंट्रल स्कूल चरोदा से हाल ही में बारहवीं की परीक्षा पास किया था. उसके पिता श्रीनिवास राव जेपी सीमेंट कंपनी में काम करते हैं और दो बच्चों में देव्यांश छोटा है. एक बेटी है, जो देव्यांश से बड़ी है।
हाथ फिसला और गहरे पानी में गया
देव्यांश के दोस्तों के हवाले से बताया जा रहा है कि साइकिलिंग करते चरोदा से महादेव घाट पहुंचे थे. नहाने का मन हुआ तो नदी के पानी में उतर तो गए, लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से गहरे पानी में डूबने लगे. इसी बीच नदी किनारे पीपल के पेड़ पर पानी दे रहे एक ग्रामीण की नजर उन पर पड़ी तो वह बचाने के लिए नदी में उतरा. तीन लोगों को तो ग्रामीण ने बाहर निकाल लिया, लेकिन देव्यांश को बचाते समय हाथ फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया।