बिलासपुर। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें अपनी पहुंच का रौब दिखाकर पुलिस वाले से ना केवल बदसलुकी की जा रही है, बल्कि भद्दी गालियों का इस्तेमाल करते हुए उससे मारपीट की भी कोशिश हो रही है। यह वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की है, जहां यातायात का सिपाही अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है, तो दूसरी तरफ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी अपनी पहुंच का धौंस दे रहा है।
गलत नहीं ट्रैफिक का सिपाही
दरअसल, रेलवे क्षेत्र के ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाते हुए टैªफिक सिपाही को नजर आया है। उसने गलत दिशा में वाहन चलाने की बात को लेकर चालान काटने की बात कही थी। ट्रैफिक सिपाही नियम के अनुरूप अपनी कार्रवाई कर रहा था। लेकिन कांग्रेस नेता को यह बात नागवार सुझी और इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता देखने-दिखाने, गाली-गलौज और मारपीट पर उतारु हो गए।
वायरल हो चुका है वीडियो
कांग्रेस नेता ठारवानी की पूरी करतुत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। वहीं ट्रैफिक जवान ने भी मामले की शिकायत दर्ज करा दी है, जिसे गंभीरता से जांच में लिए जाने की बात हो रही है। देखने का विषय है कि सत्तारूढ़ दल के नेता के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात शासकीय सेवक के बदसलुकी को लेकर पुलिस की कार्रवाई कितनी सख्त हो पाती है।
मोबाइल छिना, मारपीट की कोशिश
वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कांग्रेस नेता ने अपनी पहुँच का धौस देते हुए जवान को मारने के लिए हाथ भी उठा लिया और जवान का मोबाइल छीन देख लेने की धमकी भी दे दी। पूरा माजरा राह चलते किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इधर घटना के सामने आने के बाद जवान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कांग्रेस नेता की पत्तासाजी शुरू कर दी है।
https://youtu.be/iiC_eyIKqbo