चेन्नई। मलेशियाई महिला से रेप करने के आरोप में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक नेता एम. मणिकनंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। चेन्नई पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। मलेशियाई महिला ने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री मणिकनंदन ने शादी का झांसा देकर उसका रेप किया था। महिला ने उन पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
एबॉर्शन के लिए मजबूर करने की शिकायत
तमिलनाडु सरकार में आईटी मंत्री रह चुके मणिकनंदन को लेकर महिला ने कहा है कि रेप के बाद जब वह प्रग्नेंट हो गई तो उस पर एबॉर्शन करवाने का दबाव बनाया गया। इसे लेकर मणिकनंदन ने कहा था कि उन पर महिला की सहमति के बिना एबॉर्शन कराने का गलत केस दर्ज किया गया है।
पहले किया था पहचानने से इनकार
भले ही बाद में मणिकनंदन एबॉर्शन कराने के आरोप को गलत ठहरा रहे हैं, लेकिन पहले तो उन्होंने महिला को पहचानने से भी इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह इस महिला को नहीं जानते हैं। हालांकि, बाद में मामला बढ़ता देख उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई, जो कि खारिज हो गई थी। इसके बाद से ही वह गिरफ्तारी से बचने की कोशिशें कर रहे थे।