रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चाकूबाजी, लूट, बलात्कार, हत्या जैसे संगीन अपराधों की बढ़ती तादाद राजधानी के लोगों के लिए खौफ की वजह बन गई है। सभ्रांत वर्ग के लोगों के लिए शहर में निकलना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला आज राजधानी के पंडरी इलाके में सामने आया है, जहां बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू मारकर जहां एक को घायल कर दिया, तो दूसरे को लूट लिया। हालांकि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पंडरी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही वारदात आज सुबह की है। पहले मामले में बाइक सवार तीन युवकों ने एक साइकिल सवार को चाकू की नोक पर लूट लिया। बताया जा रहा है कि उस शख्स के पास केवल मोबाइल ही था, जिसे लूटकर बदमाश भाग निकले। करीब डेढ़ घंटे बाद इन्हीं तीन बदमाशों ने राजातालाब एक्सप्रेस हाइवे के पास एक व्यक्ति को घेरा और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे भी इन्होंने मोबाइल ही लूटा था।
बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद इन तीनों युवकों की पतासाजी की गई और उन्हें दबोच लिया। इनके पास से प्रयुक्त चाकू और लूट के दोनों मोबाइल बरामद किए गए हैं। तीनों ही बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तीनों को कल न्यायालय में पेशकर जेल दाखिल किया जाएगा।