देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले तेज गति से कम हो रहे हैं। रविवार को सामने आए दैनिक मामले पिछले 81 दिन में सबसे कम दर्ज किए गए। इसके अलावा कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अब घटने लगा है। कोरोना के कम मामलों को देखते हुए अब कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया अपनानी शुरू कर दी है, हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन जारी है। आज से 18+ लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए टीका लगाया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान योग का महत्व और बढ़ गया। योग से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी मदद मिली। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनक जीवन में भी योग को अपनाना चाहिए।
Relevance of Yoga has increased during #COVID19. Yoga has helped us to maintain our physical & mental health. We should make Yoga or other physical activities a part of our daily life. These will help us to increase our immunity against coronavirus: Union Health Min Harsh Vardhan pic.twitter.com/WXJydqoDVc
— ANI (@ANI) June 21, 2021
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को योग और योगी के महत्व को लेकर जानकारी दी। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कोरोन काल में योग उम्मीद की एक नई किरण लेकर आया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज से देश में 18+ लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। आज से 18-44 उम्र के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अब कोविन एप पर अब ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब सीधा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।