रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ ना केवल बढ़ते जा रहा है, बल्कि नियंत्रण से बाहर होने लगा है। राजधानी में सरेराह चाकूबाजी, लूट और हत्या की वारदातें जैसे आम बात हो गई है। ताजा मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो नामजद बदमाशों सहित चार लोगों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उसे लहुलुहान कर फरार हो गए।
राजधानी में लगातार दूसरा दिन है, जब चाकूबाजी की वारदातें सामने आईं हैं और लोग जख्मी हुए हैं। रविवार सुबह चाकूबाजी की दो वारदातें पंडरी थाना में दर्ज की गईं, जिसमें तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, इसके बाद राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का यह मामला सामने आया है, जिसमें महावीर नगर स्थित अनमोल सुपर बाजार के पास चाकूबाजी हुई है।
इस वारदात में कौशल जुमनानी पर पीयूष कुकरेजा, श्रेयांश कुकरेजा और दो अन्य बदमाशों ने चाकू से हमला किया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी वजह से बदमाशों की पहचान कर ली गई है, पर गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक कौशल की पीठ में तीन से चार वार किए गए हैं।