मुम्बई। आज बुधवार यानी 3 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 530.58 अंक की तेजी के साथ 34356.11 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 158.95 अंक की तेजी के साथ 10138.05 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 801 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 719 शेयर तेजी के साथ और 58 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 24 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
ब्रिटानिया का शेयर करीब 230 रुपये की तेजी के साथ 3,680.55 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 245 रुपये की तेजी के साथ 5,429.55 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 107 रुपये की तेजी के साथ 2,453.35 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 100.65 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 425.00 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
इनाफोसिस का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 706.75 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 636.20 रुपये के स्तर पर खुला।
एचयूएल का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 2,105.25 रुपये के स्तर पर खुला।