छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने स्कैन स्टील्स कंपनी के रायपुर स्थिति आफिस में छापेमार कार्रवाई की है। इसके साथ ही टीम ने कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार के घर में भी दबिश दी। आयकर जांच टीम को विकास कुमार के घर से पांच करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। स्कैन स्टील्स कंपनी ओड़िशा राउरकेला की है। बताया जाता है कि गायत्री नगर और देवेंद्र नगर में तलाशी अभियान जारी है।
इनकम टैक्स की टीम ने गायत्री नगर स्थित कांसी अपार्टमेंट के फ्लैट में दबिश दी, जहां सोमवार की देर रात तक पड़ताल के बाद विकास कुमार के फ्लैट से 5 करोड़ रुपए नकद और खरीदी-बिक्री के ढेरों दस्तावेज भी मिले हैं। वहीं प्लैट में इतना कैश देखकर टीम चकित रह गई।
आयकर अफसर ने इस संबंध में कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। आयकर अन्वेषण की टीम ने इसके साथ ही देवेन्द्र नगर टिम्बर मार्केट स्थित कार्सन चेम्बर में भी छापे की कार्रवाई की, जहां इनके उत्पाद सृष्टि टीएमटी का दफ्तर है। दफ्तर में भी टीम ने खरीदी-बिक्री के रिकार्ड की जांच की।
कोरोना काल के दौरान आयकर टीम की यह एक और बड़ी दबिश है। इससे पहले डीआरआई ने राजनांदगांव और दुर्ग के दो सराफा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। जिसमें विदेशी सोने की तस्करी का खुलासा हुआ था। उस मामले में सराफा कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। अब आयकर टीम ने टीएमटी निर्माता कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर कारोबारी जगत में हड़कंप मचा दिया है।