सोने-चांदी की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई है. दोनों ही मेटल्स बीते कई दिनों से भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. सोना कल 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही बंद हुआ था आज ये भी 47,000 रुपये के ऊपर खुला है.
MCX Gold: इस पूरे हफ्ते सोने की कीमतें एक जगह आकर टिक गई हैं. सोना सोमवार से लेकर आजतक 47000 के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. मंगलवार को सोना वायदा उतार चढ़ाव के साथ बंद हुआ. आज सोने में फ्लैट कारोबार दिख रहा है.
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12200 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12600 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67800 रुपये प्रति किलो पर है.
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47075 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: मंगलवार को चांदी वायदा 260 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ, आज इसमें 300 रुपये की तेजी दिख रही है. चांदी वायदा 67800 के आस पास ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को चांदी 67515 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.