कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में माओवादियों द्वारा तेंदूपत्ता फड़ में आग लगाने का मामला सामने आया है। सिकसोड़ थाना क्षेत्र के सुरेवाही गांव में मंगलवार की रात तेंदूपत्ता के अस्थायी गोदाम में 1222 बोरे तेंदुपत्ता जल कर ख़ाक हो गया, जिसकी कीमत लगभग 4.88 लाख रूपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह तेंदूपत्ता चारगांव समिति का था, जिसे सुरेवाही के अस्थाई गोदाम में रखा गया था। चश्मदीद के अनुसार नक्सली रात 11 बजे के आसपास आये और घटना को दिया अंजाम देकर फरार हो गए हैं। दूसरी तरफ, कोयलीबेड़ा के कड़मे समिति के तेंदुपत्ता को जलाने का प्रयास किया गया। देर रात नक्सलियों ने तेंदुपत्ता की बोरी जलाने की घटना को अंजाम देने आए थे, लेकिन मजदूरों ने आग को फैलने से रोक दिया।