सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार, 24 जून 2021) एक बार फिर पेट्रोल-डीज़ल के भाव में बढ़ोतरी की है. इसके पहले बुधवार को कीमतों में इजाफा नहीं किया गया था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज विभिन्न शहरों के लिए पेट्रोल के दाम में 23-25 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 07 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दाम की वजह से आम आदमी को निकट भविष्य में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है. डीज़ल के बढ़ते भाव के बाद रोज़मर्रा की अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम में भी इजाफा देखने को मिलता है.
बीते एक महीने में क्रूड ऑयल का भाव करीब 12 फीसदी तक बढ़ा है. इस बीच 4 मई के बाद से अब तक बीते 50 दिनों में पेट्रोल 29 बार महंगा हो चुका है. 29 बार में पेट्रोल का भाव 7.36 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 7.57 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. बता दें कि घरेलू तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 15 दिन के औसत भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी या गिरावट के आधार पर ईंधन का भाव तय करती हैं.
इन शहरों में 100 के पार जा चुका है पेट्रोल
4 मई से लगातार बढ़ोतरी के बाद अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. इसमें मुंबई, रत्नागिरी, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्गा और लेह भी शामिल है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें और टैक्स स्ट्रक्चर – दो ऐसे फैक्टर्स हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं.
125 रुपये तक जा सकता है पेट्रोल का भाव
केड़िया ने कहा कि न्यूक्लियर डील को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच समझौत न होना भी क्रूड में तेजी की एक वजह है. भारत के लिहाज से देखें तो अगर क्रूड के भाव में अब से 25 डॉलर की तेजी आती है तो पेट्रोल के दाम में 125 रुपये के पार भी जा सकता है.
उन्होंने कहा अगर ऐसे ही तेजी का दौर जारी रहते है तो अगले एक महीने में पेट्रोल 110 के आंकड़े को पार कर जाएगा. दरअसल, भारत में खाद्य तेल और क्रूड ऑयल का ही सबसे ज्यादा आयात होता है।